बच्चों के सामने मां को उतारा मौत के घाट : बच्चे लगाते रहे रहम गुहार , वहशी दरिंदा पिता किसी की नहीं सुना !

श्योपुर/(शिखर दर्शन)//शिवपुरी जिले के बामोरकला थाना क्षेत्र के खिरिया गांव में एक बेरहम पति ने अपने बेटे और बेटी के सामने अपनी ही पत्नी के सिर पर लोहे के सब्बल से कई बार वार करके मौत के घाट के उतार दिया । इस दौरान बेटा और बेटी अपनी मां की जान बख्श देने की गुहार लगाते रहे । परंतु वहशी दरिंदा पिता उनकी एक नहीं सुना और अपने बेटी और बेटा के सामने ही उनकी मां का कत्ल कर दिया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भादवि की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

पुलिस सूत्रों की से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम चांदी की करधनी के एक हिस्से को बेचने को लेकर सन्नू आदिवासी और उसकी पत्नी गुड्डी बाई 50 वर्ष के बीच विवाद हुआ था । फिर बाद में रात में सभी खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे इसी दौरान रात में सन्नू आदिवासी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी हत्या से पहले आवाज सुन कर मृतिका के बच्चे मौके पर आ गए थे और अपनी मां की जान बक्स देने की आपने पिता से मिन्नते करते रहे परंतु उस दरिंदे पिता ने एक नही सुनी । जानकारी पुनीत वाजपेई थाना प्रभारी बामोरकला ने दी