मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा : घर में करंट लगने से “देवरानी जेठानी” की हुई मौत !
सतना/( शिखर दर्शन)//मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक दर्दनाक हादसा होने की खबर आई है। घर के शौचालय में बिजली का करंट लगने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है ।दोनों महिलाएं रिश्ते में देवरानी और जेठानी लगते हैं ।


घटना सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बराकला गांव की है जहां देर रात बिजली का करंट की चपेट में आने से देवरानी और जेठानी की मौत हो गई । मृतिका का नाम धर्मशिला एवं गुलाब भाई बताया गया है । घर के शौचालय में बिजली के तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है । जिसके कारण उनकी मौत हुई है । हादसे के बाद दोनों को तत्काल उपचार के लिए सतना जिला चिकित्सालय ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने दोनों को ही मृत्यु घोषित कर दिया । वही दोनों महिलाओं की मौत से परिजन स्तब्ध है । इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है ।