RUPALI GANGULY IN UJJAIN: रूपाली गांगुली आज बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची… कहा पिछली बार जब बाबा के दर्शन को आई थी उसी वक्त मंदिर परिसर में ही आया था “अनुपमा” के लिए फोन

उज्जैन/( शिखर दर्शन)// टीवी सीरियल एक्टर्स रूपाली गांगुली की बहुत ही अनमोल यादें बाबा महाकाल के दर्शन के साथ जुड़ी हुई है । इसके पहले वह 2020 में उज्जैन के महाकाल दर्शन के लिए पहुंची थी । जहां पर उन्हें अनुपमा टीवी सीरियल के मुख्य किरदार के लिए फोन आया था । एक्टर्स एक बार फिर से आज उज्जैन में बाबा श्री महाकाल के दर्शन करते हुए नजर आई ।

आज सुबह-सुबह रूपाली गांगुली उज्जैन पहुंची जहां उन्होंने भस्म आरती दर्शन कर बाबा श्री महाकाल के दर्शन किए ।यह समय उनके लिए बेहद सुकून भरा था । उन्होंने भस्म आरती की भव्यता को मीडिया के सामने रखा और कहा कि “हर सनातनी को एक बार भस्म आरती” में जरूर शामिल होना चाहिए । उन्होंने इस दौरान बताया कि वह 2020 में भी श्री महाकाल बाबा के दर्शन करने आई थी , और जब वह मंदिर परिसर में मौजूद थी उसी वक्त उन्हें एक फोन आया था कि उन्हें अनुपमा सीरियल में मुख्य किरदार की भूमिका अदा करना है । रूपाली गांगुली ने कहा कि बाबा महाकाल के इस वृहद मंदिर से उनकी बहुत अच्छी अनमोल यादें जुड़ी हुई है ।

अदाकारा ने कहा कि जब भी मौका मिलता है और वक्त मिलता है तो वह बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जरूर आती है । उन्होंने दर्शन करने के साथ-साथ वहां पर हाल में बैठकर बाबा महाकाल का स्मरण करके ध्यान भी लगाया इस दौरान उनके साथ लोगों ने सेल्फी और तस्वीरें भी ली जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं ।



