विष्णु देव सरकार का प्रशासनिक ऑपरेशन के द्वारा संदेश… कहा अब अनुभव और योग्यता का होगा सही उपयोग !

रायपुर /(शिखर दर्शन) छत्तीसगढ़ सरकार ने कुछ दिन पूर्व 88 अधिकारियों का प्रशासनिक तबादला किया था । इन प्रशासनिक तबादलों में अधिकारियों की योग्यता का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया था । जो अधिकारी जिस योग्य है उन्हें उस तरह की जिम्मेदारी भी दी गई है । नई सरकार ने ( मोदी की गारंटी ) को पूरा करने के लिए तबादले में दूरदर्शिता दिखाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अधिकारी निष्पक्ष होकर जनता के लिए कम करें ना कि किसी पार्टी विशेष के लिए ।

जाहिर है कि पिछली सरकार में कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाता रहा कि सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे थे उन्हें उन जगहों से हटाकर दूसरी जगह पोस्टेड किया गया है । इससे साफ-साफ संदेश दिया है कि अधिकारी निष्पक्ष होकर काम करें ना कि किसी पार्टी विशेष के लिए इस प्रशासनिक सर्जरी के जरिए जनता के कामों को छोड़कर सत्ताधारी दल के लिए काम करने वाले अधिकारियों को कठोर संदेश भी दिया गया है । राजनीतिक और प्रशासनिक अखाड़े के अनुभवी जानकार यह बताते हैं कि इस पूरे प्रशासनिक फेर बदल में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं अपनी नजर बनाए हुए थे । और उनके निर्देश पर एक-एक नाम पर गहनता से विचार किया गया । हर नाम के साथ उनके कार्य विशेषता पर भी गहन विचार विमर्श हुआ है । कई बार फीडबैक लिए गए हैं । उसके आधार पर पुनः विचार किए गए हैं ।इसी वजह से सरकार ने पर्याप्त समय लेते हुए ट्रांसफर लिस्ट जारी की है ।



