अजित पवार के असमय निधन पर नेताओं ने जताया शोक: जानिए पीएम मोदी, राष्ट्रपति, अमित शाह, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की प्रतिक्रियाएँ

महाराष्ट्र, बारामती ( शिखर दर्शन ) // महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ नेता अजित पवार का बुधवार को बारामती में हुए विमान हादसे में निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे। इस दुर्घटना में अजित पवार सहित विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हुई।
अजित पवार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वे जनता के सच्चे नेता थे और महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में हमेशा अग्रणी रहे। पीएम मोदी ने उनके प्रशासनिक कौशल, गरीबों और दबे-कुचले लोगों की मदद के प्रति उनके जुनून की भी सराहना की और परिवार व चाहने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अजित पवार के निधन को अपूरणीय क्षति करार देते हुए कहा कि उन्होंने साढ़े तीन दशकों तक महाराष्ट्र के हर वर्ग के कल्याण में योगदान दिया। उन्होंने पवार परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए अजित पवार के योगदान, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया और परिवार एवं समर्थकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।

राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की श्रृंखला में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अजित पवार के असमय निधन पर गहरा दुख जताया। इमरान प्रतापगढ़ी ने विमान दुर्घटना की पूरी जांच की मांग की।

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शरद पवार, परिवार और समर्थकों के प्रति भी नेताओं ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। महाराष्ट्र में इस भयानक हादसे ने राजनीति और जनता दोनों के लिए अपूरणीय क्षति को जन्म दिया है।






