गणतंत्र दिवस पर नेहरू पार्क बना अखाड़ा, छात्राओं के दो गुट भिड़े, बीच सड़क चली लात-घूंसेबाजी

बैतूल ( शिखर दर्शन ) // जिले में जहां एक ओर पुलिस ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर नेहरू पार्क में उस समय हड़कंप मच गया, जब छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते नेहरू पार्क अखाड़े में तब्दील हो गया।
मारपीट के दौरान बाल पकड़कर खींचने, लात-घूंसे चलाने और बीच सड़क हंगामे के दृश्य कैमरे में कैद हो गए। घटना के चलते गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखने आए कई लोग मुख्य समारोह छोड़कर मारपीट देखने पहुंच गए।
छात्राओं के बीच हुई यह मारपीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। विवाद की असल वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है और शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




