उज्जैन में 77वें गणतंत्र दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने फहराया तिरंगा, शिप्रा तट पर ली परेड की सलामी

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन ( शिखर दर्शन ) //
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। शिप्रा तट पर आयोजित गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री ने झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों सहित समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी निष्ठा का स्मरण कराता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की दिशा में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

सीएम ने ‘विकसित भारत@2047’ के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश भी इस लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है। राज्य में कृषि, उद्योग, युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण, सुशासन और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निरंतर प्रगति हो रही है, जो प्रदेश को विकास के नए आयाम प्रदान कर रही है।



