खतरनाक सफर…. इंसान की मजबूरी या पुलिस की लापरवाही ?
बैतूल/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के बैतूल से एक खतरनाक सफर की तस्वीर सामने आई है । जिसमें एक खुली जीप में बैठकर वा लटक कर ग्रामीण सफर कर रहे हैं । ऐसे में अगर जरा सी भी चूक हुई तो कई लोगों की जान जा सकती है । वही सोशल मीडिया पर इसका चित्र और वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है ।

मध्य प्रदेश के जिला गुना में बस आगजनी कांठ के बाद तो कुछ ही दिन हुए हैं ,परंतु पुलिस प्रशासन ने अभी तक अपने-अपने क्षेत्र में शक्ति नहीं दिखाई है । इसी का नतीजा है कि अब लोग इस कदर खतरनाक सफर करने को मजबूर हैं । इसे लोगों की मजबूरी कहें या पुलिस प्रशासन की लापरवाही…. अब ना कोई जांच हो रही और ना तो कोई चालान ही काटा जा रहा है । ताजा मामला बैतूल मध्य प्रदेश का है जहां यातायात व्यवस्था के इतने बुरे हाल हैं , की तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि एक खुली टैक्सी जीप में जान जोखिम में डालकर ग्रामीण किस कदर लटक कर अपना जोखिम भरा सफर कर रहे हैं । यहां दर्जनों ग्रामीण ऐसे ही खुली हुई टैक्सी अथवा जीप में अपनी जान को खतरे में डालकर लटके हुए सफर करते देखे जा सकते हैं ।

इस प्रकार अपनी जान को खतरे में डालकर सफर करने से हल्का सा झटका भी अगर चलती हुई गाड़ी में लगे तो स्वाभाविक है कि व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो सकता है । जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो बैतूल से इंदौर जाने वाले हाईवे का बताया जा रहा । है वहीं अब प्रशासन ने भी चेकिंग करना बंद कर दिया है ,जिससे वहन चालकों के हौसले अत्यधिक बुलंद नजर आ रहे हैं ।



