सड़क हादसे में तीन नाबालिग बेटियों की दर्दनाक मौत, गांव में मातम

अनूपपुर ( शिखर दर्शन ) // जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक थाना क्षेत्र के पास ग्राम खजुरवार में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। निर्माण सामग्री से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें तीन नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई और उनकी मां भी घायल हो गईं।
हादसे का कारण: बैल को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर पलटा
जानकारी के मुताबिक, खजुरवार से लालपुर जा रहा ट्रैक्टर सीमेंट और सरिया से भरा हुआ था। इंजन पर रुक्मणी बाई महोबे अपनी तीन बेटियों—काव्या (6), अमानिका (3) और आंशिका (3 माह) के साथ बैठी थीं। ट्रैक्टर चालक, रुक्मणी बाई के ससुराल का बड़ा भाई, अचानक रास्ते में आए पालतू बैल को बचाने की कोशिश में वाहन का संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया।
तीनों मासूमों की मौके पर मौत, मां घायल
हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण घायलों को दमेहडी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही तीनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। मां रुक्मणी बाई महोबे भी गंभीर चोटों के साथ घायल हो गई हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
गांव में छाया मातम, पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर पंचनामा किया। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी ने बताया कि पुलिस पूरी घटना की विस्तृत जांच कर रही है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन अभी भी शोक में डूबे हुए हैं।



