बसंत पंचमी पर निगम लाईब्रेरी में वीणावादिनी मां सरस्वती की विधिविधान पूजा-अर्चना

महापौर संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर और निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बसंत पंचमी पर विधिविधान पूजा से वीणावादिनी मां सरस्वती की आराधना की
कोरबा ( शिखर दर्शन ) // बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा की सार्वजनिक वाचनालय सह लाइब्रेरी में विधिविधान के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना आयोजित की गई। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने वीणावादिनी मां सरस्वती के चरणों में श्रद्धा भाव से आराधना की और नगर में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
पुराना बस स्टैंड स्थित गीतांजलि भवन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर विशेष पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी, राकेश नागरमल अग्रवाल, संपदा अधिकारी अनुरुद्ध सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पूजा कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्तिमय उल्लास से भर गया। उपस्थित सभी नागरिकों ने सरस्वती वंदना एवं भजन-कीर्तन में भाग लेकर मां सरस्वती की कृपा पाने की कामना की। कार्यक्रम का समापन सरस्वती वंदना एवं सामूहिक आशीर्वाद के साथ हुआ।



