“केरल में बदलाव निश्चित है…तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी ने किया हमला, वामपंथी गढ़ में बीजेपी चुनावी मोर्चे पर सक्रिय; Twenty20 पार्टी ने NDA से किया गठबंधन”

प्रधानमंत्री मोदी का केरल दौरा: विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी, Twenty20 पार्टी एनडीए में शामिल
केरल (शिखर दर्शन) // – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। केरल के तिरुवनंतपुरम में उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि लोन वितरित किया। साथ ही उन्होंने तिरुवनंतपुरम-तंबरम, तिरुवनंतपुरम-चारलापल्ली और नागरकोइल-मंगलुरु मार्गों पर तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और त्रिशूर–गुरुवायूर के बीच नई पैसेंजर ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।
केरल में गुजरात का फॉर्मूला लागू?
प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा वामपंथी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केरल में बदलाव होना निश्चित है। उन्होंने गुजरात के अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि जैसे 1987 में भाजपा ने अहमदाबाद नगर निगम पर जीत हासिल कर जनता का विश्वास पाया, उसी तरह केरल में भी पार्टी ने तिरुवनंतपुरम से अपनी शुरुआत की है। पीएम मोदी ने कहा कि यह संकेत है कि केरल की जनता अब भाजपा पर भरोसा करने लगी है।
Twenty20 पार्टी ने एनडीए में किया शामिल
केरल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कॉरपोरेट समर्थित क्षेत्रीय पार्टी Twenty20 ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी का स्वागत किया। Twenty20 के प्रदेश अध्यक्ष साबू एम. जैकब ने कहा कि पार्टी ने अब तक गठबंधन राजनीति से दूरी बनाए रखने की नीति छोड़ दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एलडीएफ, यूडीएफ, एसडीपीआई और वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के कथित गठजोड़ ने Twenty20 को स्थानीय निकाय चुनावों में संघर्ष करना पड़ा।
साबू जैकब ने कहा कि Twenty20 की विकास दृष्टि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से मेल खाती है। उन्होंने स्थानीय राजनीति में द्विध्रुवीय व्यवस्था को राज्य के विकास में बाधक बताया और भ्रष्टाचार तथा घोटालों के कारण पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार के लिए राज्य छोड़ने को मजबूर होने का दावा किया।
भाजपा की प्रतिक्रिया और आगे की तैयारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि Twenty20 के एनडीए में शामिल होने से केरल में गठबंधन का विस्तार और मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि साबू जैकब प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान मंच साझा करेंगे। इसके पहले जनाधिपत्य संरक्षण समिति (जेएसएस) के एक धड़े ने भी एनडीए में शामिल होने की घोषणा की थी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम एनडीए और भाजपा की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है।



