राष्ट्रीय

‘ये मोदी की गारंटी है’, सबरीमाला सोना चोरी मामला: केरल में भाजपा सरकार बनी तो होगी गहन जांच, दोषी जाएंगे जेल — पीएम मोदी

तिरुवनंतपुरम // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबरीमाला मंदिर से कथित सोना चोरी के मामले को लेकर केरल की जनता से बड़ा वादा किया है। शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो सबरीमाला सोने के गबन की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाएगी तथा दोषियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने इसे “मोदी की गारंटी” बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की भगवान अयप्पा में अटूट आस्था है, लेकिन एलडीएफ सरकार ने सबरीमाला मंदिर की परंपराओं और पवित्रता को ठेस पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब मंदिर परिसर से, भगवान के ठीक पास से सोना चोरी होने की खबरें सामने आ रही हैं, जो अत्यंत गंभीर और आस्था से जुड़ा मामला है।

सियासी घमासान के बीच आया बयान
पीएम मोदी का यह बयान उस समय आया है, जब सबरीमाला सोना चोरी मामला केरल की राजनीति में बड़ा विवाद बन चुका है। आरोप है कि मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे के फ्रेम और रक्षक मूर्तियों को ढकने वाली प्लेटों से सोने का गबन किया गया। इस पूरे मामले की जांच केरल पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है, जो राज्य उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित की गई है।

तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा का आरोप
प्रधानमंत्री ने एलडीएफ और यूडीएफ दोनों पर तिरुवनंतपुरम की दशकों से उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वामपंथी और कांग्रेस सरकारें लगातार लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने में विफल रही हैं, जिसके कारण राजधानी शहर विकास और अवसंरचना के मामले में पीछे रह गया। पीएम मोदी ने दावा किया कि भाजपा की टीम ने तिरुवनंतपुरम के विकास की दिशा में काम शुरू कर दिया है और आने वाले समय में यहां बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

उन्होंने अंत में जनता से अपील करते हुए कहा कि वे भरोसा रखें, क्योंकि जिस बदलाव का लंबे समय से इंतजार था, वह अब दूर नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!