तमिलनाडु में चुनावी संग्राम तेज: पीएम मोदी के दौरे के बीच पलानीस्वामी का डीएमके पर बड़ा हमला, 210 सीटें जीतने का दावा

तमिलनाडु में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल पूरी तरह गर्मा चुका है। आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनीतियों को धार दे रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। शुक्रवार को तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर तीखा हमला बोला।
पीएम मोदी के दौरे से पहले एनडीए की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए AIADMK प्रमुख के. पलानीस्वामी ने भी डीएमके सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि डीएमके के साढ़े चार साल के शासन की एकमात्र पहचान भ्रष्टाचार रही है। पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है और आम लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी।
AIADMK प्रमुख ने दावा किया कि 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके का वंशवादी शासन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है और एनडीए को एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है।
इस दौरान पलानीस्वामी ने एनडीए गठबंधन की ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह एक मजबूत और विजयी गठबंधन है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 210 सीटों पर जीत हासिल करेगा और तमिलनाडु में नई सरकार बनाएगा।
चुनावी बयानबाजी और बड़े दावों के बीच तमिलनाडु की राजनीति में आने वाले दिनों में सियासी पारा और चढ़ने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं।




