बस्तर संभाग

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नियद नेल्लानार क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की

नारायणपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृह, जेल, पंचायत, ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विजय शर्मा तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान नियद नेल्लानार योजना क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की।

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने जिला पंचायत के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने नियद नेल्लानार क्षेत्र के 25 ग्राम पंचायतों में शामिल 112 गांवों के सरपंचों से गांव स्तर पर विकास संबंधी जानकारी ली और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि नियद नेल्लानार क्षेत्र में 35 जन सुविधा सुरक्षा कैम्प स्थापित किए गए हैं और 101 गांवों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। सर्वेक्षण के अनुसार क्षेत्र में 4,115 परिवार और 18,619 लोग निवासरत हैं। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने ग्राम पंचायत सरपंचों से राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास, जॉब कार्ड और पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं के लाभ पहुँचाने का आग्रह किया।

जिले में संचालित वीबीजीरामजी योजना के तहत नियद नेल्लानार क्षेत्र में 4,115 आवासों का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें अब तक 1,867 आवास बनाए जा चुके हैं। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रगतिशील आवासों को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के विकास, शांति और पुनर्वास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित व्यक्तियों को वापस गांव में शामिल कर उनके पुनर्वास और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण और स्कूल निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों की मांग रखी। उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित विभाग प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग को क्षेत्र के सभी गांवों में बिजली उपलब्ध कराने और खाद्य विभाग को पहुंचविहीन गांवों में राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साथ ही, उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावास, पेयजल, मोबाइल टावर, कृषि आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के अंत में उप मुख्यमंत्री और वन मंत्री ने जिले के नक्सल पीड़ित परिवारों के पांच सदस्यों को सरकारी सेवा में नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसके अलावा पुनर्वास किए गए 19 माओवादी परिवारों को 9.5 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित किए गए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष रूप साय सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!