तेज रफ्तार कार की टक्कर से हाईवा और दूसरी कार से भी भिड़ंत, ड्राइवर घायल , कार हुई चकनाचूर

जगदलपुर ( शिखर दर्शन ) // नेशनल हाईवे 30 पर जगदलपुर और बस्तर के बीच बुधवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक हाइवा से टकरा गई, और फिर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार से भी भिड़ंत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार का इंजन अलग होकर सड़क पर गिर गया और कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार बस्तर की ओर से जगदलपुर की ओर आ रही थी। टोल प्लाजा के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पहले सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकराई, जिसके बाद दूसरी कार से भी भिड़ंत हुई।
कार ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वही स्थान है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।



