बेटे की बाइक पर ड्रिंक एंड ड्राइव चालान , सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम

पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलते ही शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत; बेटे के ड्रिंक एंड ड्राइव मामले से जुड़ा है पूरा घटनाक्रम
सतना ( शिखर दर्शन ) // सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सोहौला में एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक रामप्रसाद वर्मा (57) अमिलिया प्राथमिक शाला, संकुल कुलगढ़ी में पदस्थ शिक्षक थे और वर्तमान में बीएलओ का प्रभार भी संभाल रहे थे। परिजनों के अनुसार, बेटे के साथ रात में हुए पुलिस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा और वे गिर पड़े।
परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार सुबह की है, जब रामप्रसाद स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे और बाइक की चाबी मांगी। उसी दौरान बड़े बेटे ने रात का पूरा घटनाक्रम बताया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
रात की घटना का पूरा क्रम
बुधवार रात करीब 8:30 बजे रामप्रसाद का छोटा बेटा रोहित वर्मा अपने दोस्तों अंकित शुक्ला, ऋषभ सिंह और एक अन्य के साथ सोहावल मैदान में खड़ा था। वहां रोहित और अंकित की बाइक भी थीं। इसी दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बाइक सहित थाने ले गई।
सूचना मिलने पर रात करीब 11 बजे रोहित का बड़ा भाई करण थाने पहुंचा। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने ड्रिंक एंड ड्राइव में चालान कटने की बात कही और यह भी बताया कि बाइक अब कोर्ट से मिलेगी। आरोप यह भी लगाया गया कि प्रधान आरक्षक ने 500 रुपये लेकर रोहित के दोस्त अंकित की बाइक छोड़ दी।
पुलिस का पक्ष
इस मामले में टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि रात में गश्त के दौरान रोहित और उसका एक दोस्त सोहावल मैदान में बाइक खड़ी कर शराब पीते मिले थे। इस पर बीएनएस की धारा 181 के तहत ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज कर रोहित की बाइक का चालान काटा गया। वहीं अंकित शुक्ला की बाइक पर आरटीओ दस्तावेज संबंधी चालान किया गया था, जिसका जुर्माना भरवाकर उसकी बाइक छोड़ दी गई। रोहित को भी हिदायत देकर उसके भाई के साथ घर भेज दिया गया था।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।



