MP Weather Update: जनवरी के आखिरी हफ्ते में बारिश और ठंड का डबल असर, 8 जिलों में मावठे का अलर्ट

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में जनवरी का अंतिम सप्ताह सर्दी और बारिश का मिला-जुला असर लेकर आ रहा है। मौसम विभाग भोपाल के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से अगले 24 घंटों में प्रदेश के कम से कम 8 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या मावठे की संभावना जताई गई है। सबसे अधिक असर ग्वालियर-चंबल अंचल में देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में बारिश के आसार बताए हैं। यह प्रदेश में इस सीजन की पहली मावठे जैसी बारिश मानी जा रही है, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है।
इधर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी बादल छाए रहने की संभावना है। इससे मौसम सुहावना जरूर रहेगा, लेकिन नमी बढ़ने के कारण ठंड ज्यादा महसूस हो सकती है। फिलहाल कहीं भी शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं और कोहरा लोगों को ठिठुरा सकता है।
बीते 24 घंटों में कटनी जिले का करोंदी इलाका प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारी का असर अब मध्य प्रदेश के मौसम पर भी साफ नजर आने लगा है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आ सकती है, जिससे बारिश के बाद ठंड एक बार फिर तेज हो जाएगी।



