MP में लव जिहाद : मोहम्मद उमैर ने अमर बनाकर नाबालिक लड़की से थी दोस्ती , एक जोड़ी कपड़े के साथ मिलने बुलाया , फरार होने के पहले हिंदू संगठन के हत्या चढ़ा

उज्जैन /(शिखर दर्शन)// शहर की एक नाबालिक लड़की लव जिहाद का शिकार होने से बच गई । मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर नाबालिक को भगाने देवास से उज्जैन जा पहुंचा था । दोनों भाग पाते इसके पहले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के हत्थे चढ़ गए । पुलिस ने पास्को एक्ट के एवम विधि सम्मत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला उज्जैन चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र का है । युवक लव जिहाद की घटना को अंजाम देते हुए 15 वर्ष नाबालिक लड़की को अपने साथ ले जा रहा था । युवक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है । हिंदू जागरण मंच की संयोजिका नीलू चौहान ने बताया की देवास निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद उमैर मंसूरी ने छोटी मायापुरी में रहने वाली कक्षा दसवीं की लड़की को अमर नाम बता कर सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती किया । मोहम्मद उमैर मंसूरी ने नाबालिक से एक जोड़ी कपड़े भी साथ मंगवाए थे । दोनों उज्जैन से भागने ही वाले थे इससे पहले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ लिया , और पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है । कार्यकर्ताओं ने बताया कि युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पर “स्मोकिंग माय फैशन” लिखा हुआ था । जिसके मोबाइल में कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है जिसकी जांच पुलिस कर रही है ।



