छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी, 5 हजार पदों पर जल्द होगी नियुक्ति , मुख्यमंत्री साय ने दिए निर्देश

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य में शिक्षकों की कमी को गंभीरता से लेते हुए 5,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शिक्षक भर्ती व्यापमं के माध्यम से की जाएगी और इसके लिए फरवरी 2026 तक विज्ञापन जारी करना अनिवार्य होगा, ताकि समयबद्ध तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा सके।
बैठक में शिक्षक भर्ती परीक्षा–2023 से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि परीक्षा–2023 की प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी, जिससे पिछले वर्षों में परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके युवाओं को भी शासकीय सेवा में अवसर मिल सके।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम तेजी से उठाए जाएंगे।



