भयानक हादसा : सेना का वाहन खाई में गिरा,10 बहादुर जवान शहीद, देश में शोक की लहर….

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें सेना का वाहन खानी टॉप के पास गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 3 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस समय वाहन में कुल 17 जवान सवार थे।
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, यह वाहन 17 जवानों को लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित चौकी की ओर जा रहा था। डोडा के भादरवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क क्षेत्र में खानी टॉप के पास वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की जानकारी मिलते ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को खाई से बाहर निकाला गया और उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें विशेष उपचार प्रदान किया जा रहा है।
उपराज्यपाल ने जताया दुख
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे में हमारे 10 बहादुर सैनिक शहीद हो गए। हम उनके सर्वोच्च बलिदान और बहादुरी को हमेशा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायल जवानों को सर्वोत्तम उपचार मिल रहा है और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
समान प्रकार का पिछला हादसा
याद दिला दें कि लगभग 9 महीने पहले, 4 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। उस हादसे में 3 जवानों की मौत हुई थी।




