सरगुजा संभाग
चलती यात्री बस में अचानक लगी आग, 40 से ज्यादा यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

सूरजपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज एक बड़ा हादसा टल गया। सूरजपुर की ओर आ रही एक यात्री बस में मसनकी घाट के पास अचानक आग लग गई, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चालक ने तुरंत बस सड़क किनारे रोकी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस से धुआं उठता देख चालक और यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस खाली कराई। करीब 40 से अधिक यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई। राहत की बात यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है।

चालक और यात्रियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचा। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।



