जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरा, 4 जवान शहीद, 12 घायल

जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। डोडा जिले में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि 12 अन्य सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेना का कैस्पर वाहन डोडा के भद्रवाह–चंबा मार्ग पर जा रहा था। यह सड़क पहले से ही जर्जर हालत में बताई जा रही है। इसी दौरान अज्ञात कारणों से वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयावह था कि चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और राहत एवं बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और नजदीकी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, तीन सैनिकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह वाहन का सड़क से फिसलना मानी जा रही है, हालांकि दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और सेना ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।




