डभरा में जन्मदिन की ‘मस्ती’ बनी खौफनाक हादसे की वजह, कैप्सूल वाहन चालक बुरी तरह घायल

शक्ति / डभरा (शिखर दर्शन) // डभरा थाना क्षेत्र के सपोस गांव में बुधवार को सड़क पर जन्मदिन मनाने के नाम पर कुछ युवकों की शरारत ने हद पार कर दी। यह ‘बर्थडे सेलिब्रेशन’ इतने भयंकर रूप में बदल गया कि एक कैप्सूल वाहन चालक की जान खतरे में पड़ गई।
मामले के मुताबिक, सड़क के बीचों-बीच जन्मदिन मना रहे युवकों की हुड़दंगई के बीच एक कैप्सूल वाहन गुजर रहा था। युवकों ने वाहन को रोकने की कोशिश की और उसमें चढ़कर चालक को परेशान करना शुरू कर दिया। चाबी छीनने के बाद वाहन का स्टीयरिंग लॉक हो गया और भारी-भरकम सीमेंट से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।
भयंकर हादसे के बावजूद, युवकों ने चालक को बचाने के बजाय उस पर लात-घूसों की बारिश कर दी। ड्राइवर को शरीर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या कानून का भय अब युवाओं में खत्म हो गया है और सड़क पर जन्मदिन मनाना किसी की जान से खेलने के बराबर हो गया है।




