राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, इंजन का शीशा टूटा ,लोको पायलट सुरक्षित , आरपीएफ ने शुरू की जांच

दुर्ग (शिखर दर्शन) // जिले में एक बार फिर ट्रेन पर पथराव की गंभीर घटना सामने आई है। खुर्सीपार गेट और पावर हाउस के बीच रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्तियों ने राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किया। इस घटना में ट्रेन के इंजन के सामने लगे कांच में दरार आ गई और क्रैक हो गया। सौभाग्य रहा कि लोको पायलट और सहायक लोको पायलट सुरक्षित रहे, अन्यथा यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
जानकारी के अनुसार, पथराव होते ही लोको पायलट ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन ट्रेन को सुरक्षित आगे रवाना कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि खुर्सीपार क्षेत्र में इससे पहले भी वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हो चुकी है। उस मामले में आरपीएफ ने एक अपचारी बालक को पकड़कर कार्रवाई की थी। बार-बार हो रही इस प्रकार की घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आरपीएफ और पुलिस की टीम रेलवे ट्रैक के आसपास की बस्तियों में संदिग्धों की तलाश कर रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाने और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।




