सत्संग की आड़ में चोरी का पर्दाफाश: पन्ना में यूपी की 6 महिलाएं गिरफ्तार, कार समेत 6 लाख का माल बरामद

पन्ना ( शिखर दर्शन ) // सोशल मीडिया पर बड़े धार्मिक आयोजनों की रील देखकर सत्संग और मेलों में पहुंचने वालों के लिए यह खबर चेतावनी है। पन्ना पुलिस ने एक शातिर अंतर्राज्यीय महिला गिरोह का खुलासा किया है, जो आस्था के नाम पर श्रद्धालुओं को निशाना बना रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बड़े आयोजनों की पहले से ‘डिजिटल रेकी’ करता था। इसके बाद उत्तर प्रदेश से किराए की ईको कार लेकर भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों पर पहुंचता और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर गहनों पर हाथ साफ करता था।
ताजा मामला सलेहा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी का है, जहां हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान मची भगदड़ में गिरोह की महिलाओं ने दो महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह को धर दबोचा।
पुलिस ने मऊ और जौनपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 6 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरोह लंबे समय से धार्मिक आयोजनों को अपना निशाना बना रहा था।
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य वारदातों की कड़ियां भी जोड़ने में जुटी है।



