छत्तीसगढ़ में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ लोक शिक्षा संचालनालय ने कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं का समय-सारिणी (Final Examination Schedule) जारी कर दिया है। इस वर्ष परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएंगी। कक्षा 5वीं की परीक्षा 16 मार्च से और कक्षा 8वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 9 बजे से आयोजित होगी।
संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि CBSE और ICSE स्कूलों के छात्र इन परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
जारी टाइमटेबल के अनुसार, कक्षा 5वीं की परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी, जिसमें 40 अंक लिखित परीक्षा के लिए और 10 अंक प्रोजेक्ट वर्क के लिए निर्धारित हैं। कक्षा 8वीं की परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा और 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के होंगे।

समय-सारिणी के अनुसार, कक्षा 5वीं की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित होगी, जबकि कक्षा 8वीं की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी।
संचालनालय ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे परीक्षा की तैयारियों में समय का सही उपयोग करें और परीक्षा के दिन समय से उपस्थित रहें।



