डोनाल्ड ट्रंप का एयर फोर्स वन विमान तकनीकी खराबी के कारण वापस अमेरिका लौटा; वे स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

( एजेंसी ) // दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने हाईटेक एयर फोर्स वन विमान में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें अपनी उड़ान बीच में ही रोककर वापस अमेरिका लौटना पड़ा।
विशेष रिपोर्ट:
आज सुबह डोनाल्ड ट्रंप स्विट्ज़रलैंड के दावोस के लिए रवाना हुए थे, जहां वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान क्रू को एक मामूली इलेक्ट्रिकल खराबी का पता चला। सुरक्षा के मद्देनज़र विमान को तुरंत लौटाने का निर्णय लिया गया।

हालांकि, ट्रंप थोड़ी देर बाद दूसरे विमान से अपनी यात्रा जारी कर दावोस पहुंचे। इस बार ट्रंप अपने पहले कार्यकाल के बाद पहली बार व्यक्तिगत रूप से WEF में भाग ले रहे हैं। पिछले साल उन्होंने वर्चुअल संबोधन किया था, जबकि इस बार उनके साथ अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा।
दावोस में इस बार कई बड़े वैश्विक नेता शामिल नहीं होंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनुपस्थिति की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा ब्राज़ील और भारत के शीर्ष नेता भी इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।
ट्रम्प की आधिकारिक यात्राओं के लिए चार दशक पुराने बोइंग 747-200B विमान का एयर फोर्स वन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग नए विकल्प तैयार कर रहे हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। पिछले साल कतर के शाही परिवार ने ट्रंप को एक लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट भेंट किया था, जिसे अब सुरक्षा मानकों के अनुसार एयर फोर्स वन बेड़े में शामिल किया जा रहा है।




