जुआ खेलते 7 जुवारी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया 8,360 रुपए सहित “बावन परिया”

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // जिले के थाना पचपेड़ी पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वालों के खिलाफ तेज़ कार्रवाई करते हुए दो प्रकरणों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 8,360 रुपये नगद और 52 पत्तियों वाली ताश की गड्डी भी जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती मधुलिका सिंह तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध जुआ और सट्टा पर रोक लगाने के लिए विशेष कार्रवाई की गई। सूचना मिलने पर थाना पचपेड़ी पुलिस ने दिनांक 20 जनवरी 2026 को मुखबिर द्वारा बताए गए ग्राम चिस्दा, गांधी चौक के पास दो अलग-अलग जुआ फड़ पर छापेमारी की कार्यवाही की।
छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों को ताश पत्तियों के जरिए पैसे का दांव लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा । जुआ खेल रहे आरोपियों के पास से कुल 8,360 रुपये और 52 पत्तियों वाली ताश जब्त की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत कार्यवाही की।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और विवरण:
- मलेश पटेल, पिता दद्दू लाल पटेल, उम्र 32 वर्ष, निवासी चिस्दा
- राज कुमार पटेल, पिता स्व. बडकू राम, उम्र 59 वर्ष, निवासी चिस्दा
- मिलन पटेल, पिता स्व. महेत्तर पटेल, उम्र 59 वर्ष, निवासी चिस्दा
- अकत राम पटेल, पिता सलगु राम, उम्र 52 वर्ष, निवासी चिस्दा
- चंदराम मरार, पिता स्व. छेदूराम, उम्र 59 वर्ष, निवासी चिस्दा
- मोहतराम पटेल, पिता स्व. भदन पटेल, उम्र 70 वर्ष, निवासी चिस्दा
- रामदुलारी पटेल, पिता स्व. मालिकराम, उम्र 75 वर्ष, निवासी चिस्दा
थाना पचपेड़ी के टी.आई. अजय सिंह ने बताया कि जुवारीयों पर यह कार्रवाई पचपेड़ी क्षेत्र में जुआ और अवैध सट्टा गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है और भविष्य में भी पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।



