“मड़वारानी देवी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटो में चढ़ाई के दौरान लगी आग”

कोरबा ( शिखर दर्शन ) // जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां मड़वारानी पहाड़ पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दर्शन के लिए जा रही एक चलती ऑटो में अचानक आग लग गई। यह हादसा पहाड़ की चढ़ाई के दौरान पेट्रोल पाइप फटने और इंजन के अत्यधिक गर्म होने से हुआ। ऑटो में सवार परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार बरपाली निवासी राकेश कुमार बरेठ अपने परिवार के साथ ऑटो से मां मड़वारानी के दर्शन के लिए पहाड़ की ओर जा रहे थे। चढ़ाई के दौरान ऑटो को ऊपर ले जाने में वाहन पर अधिक दबाव पड़ा, इसी दौरान पेट्रोल पाइप फट गया और इंजन की गर्मी से आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और ऑटो धू-धू कर जलने लगा।
ऑटो में आग लगते देख चालक और उनके परिजनों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। पहाड़ के ऊपरी हिस्से में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर उरगा थाना पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही ऑटो पूरी तरह जल चुका था।
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण पेट्रोल पाइप फटना और इंजन का अधिक गर्म होना सामने आया है। कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने भी पुष्टि की कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
आगजनी की घटना के बाद कुछ समय के लिए मड़वारानी पहाड़ पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस की सक्रियता से स्थिति को जल्द नियंत्रित कर यातायात बहाल कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मड़वारानी पहाड़ पर सड़क मार्ग से ऊपर पहुंचने के लिए लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि सीढ़ीनुमा मार्ग से यह दूरी करीब एक किलोमीटर है। श्रद्धालुओं की लगातार आवाजाही के चलते यह क्षेत्र अक्सर व्यस्त रहता है।



