शेयर बाजार में लगातार कमजोरी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट; जानिए प्रभावित सेक्टर

रायपुर (शिखर दर्शन) // हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग दिन सोमवार, 20 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया। सेंसेक्स करीब 300 अंक की कमजोरी के साथ 82,950 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया, जबकि निफ्टी लगभग 100 अंक टूटकर 25,450 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 6 शेयर तेजी में थे, जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान जोमैटो और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
ग्लोबल बाजार का रुख
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.017 प्रतिशत बढ़कर 4,905 पर पहुंच गया, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 1.22 प्रतिशत गिरकर 52,931 पर रहा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.075 प्रतिशत गिरकर 26,543 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,101 पर ट्रेड करता दिखा।
16 जनवरी को अमेरिकी बाजारों में भी कमजोरी रही। डाउ जोंस 0.17 प्रतिशत गिरकर 49,359 पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक 0.062 प्रतिशत और S&P 500 0.064 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
19 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 3,262 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,234 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, और DIIs ने 79,620 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर बाजार को सहारा दिया।
कल भी बाजार दबाव में रहा
19 जनवरी को भी बाजार कमजोर रुख में रहा। सेंसेक्स 324 अंक गिरकर 83,246 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 108 अंक टूटकर 25,585 के स्तर पर बंद हुआ।




