खेल

इंदौर वनडे: मिचेल–फिलिप्स के शतकों से न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 338 रन का लक्ष्य, अर्शदीप और हर्षित को 3-3 विकेट

इंदौर ( शिखर दर्शन ) // भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने इस फैसले को चुनौती देते हुए मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।

न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (137 रन) और ग्लेन फिलिप्स (106 रन) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए। भारत को सीरीज जीतने के लिए 338 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।

भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा सबसे सफल रहे, जिन्होंने 3-3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

सीरीज 1-1 से बराबर, निर्णायक बना मुकाबला
तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर ली थी। ऐसे में आज का मैच सीरीज विजेता तय करेगा।

वनडे के बाद टी20 सीरीज, रोहित-विराट नहीं होंगे शामिल
वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आएंगे, क्योंकि दोनों खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय बल्लेबाजी इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर सीरीज अपने नाम कर पाती है या न्यूजीलैंड निर्णायक मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!