रूम हीटर से भड़की आग ने ली बुजुर्ग की जान, जिंदा जलकर मौत, जांच शुरू

दिल दहला देने वाला हादसा: घर में भीषण आग, बाहर से बंद दरवाजे के पीछे 70 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जले
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राजधानी के टाटीबंद इलाके में सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। एक मकान में अचानक लगी भीषण आग की चपेट में आकर 70 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमार गुप्ता की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने के दौरान बुजुर्ग लगातार मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन घर का दरवाजा बाहर से ताला लगा होने के कारण न तो वे बाहर निकल सके और न ही पड़ोसी उन्हें बचा पाए।
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त राजकुमार गुप्ता घर में अकेले थे। उनका बेटा घरेलू सामान लेने बाहर गया हुआ था और जाते समय उसने दरवाजे पर ताला लगा दिया था। इसी दौरान घर में आग भड़क उठी। पड़ोसियों ने बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनी तो मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन ताला लगे होने के कारण वे असफल रहे। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल, लोगों में आक्रोश
घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दमकल की टीम करीब डेढ़ घंटे की देरी से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस देरी को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी देखी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग रूम हीटर से हुए शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी के कारण लगी होगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह हादसा सर्दियों के मौसम में हीटर के लापरवाह इस्तेमाल और आपात स्थिति में सुरक्षा इंतजामों की कमी को एक बार फिर उजागर करता है।



