Blog

DIG की पत्नी को ठगने वाला गिरोह पकड़ाया , फरीदाबाद से एक महिला सहित तीन गिरफ्तार , झारखंड के रहने वाले हैं सभी आरोपी

ग्वालियर /(शिखर दर्शन )//मध्य प्रदेश की ग्वालियर साइबर क्राइम और कंपू थाना पुलिस ने चंबल डीआईजी की पत्नी को ठगने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए ठगों में से एक महिला हाउस मेड ( घर पर काम करने वाली काम वाली ) उपलब्ध कराने के नाम पर चंबल रेंज के डीआईजी कुमार सौरभ की पत्नी मेघा सिंह से ठगी की गई थी । 37000 रु ठगने वाले तीनों ठग फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं । कंपू थाना पुलिस तीनों को ग्वालियर लेकर पहुंच रही है ।

जानकारी के अनुसार चंबल डीआईजी की पत्नी को एक मैड (घर पर काम करने वाली नौकरानी) की तलाश थी उन्होंने इसके लिए ऑनलाइन इंटरनेट पर सर्च कर अपने लिए “राधा प्लेसमेंट सर्विस” से मैड बुलाई थी इसके लिए बाकायदा उन्होंने कंपनी को बतौर एडवांस 37000 रु ऑनलाइन पेमेंट भी किया था । उनके यहां मैड भी आई थी । लेकिन उसने सिर्फ एक दिन ही काम किया अगले दिन वह मौका पाकर गायब हो गई ।

48 घंटे के अंदर पकड़ा गया

इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत ऑनलाइन मेड प्रोवाइड करने वाली राधा प्लेसमेंट सर्विस कंपनी को कॉल करके बताने की कोशिश की , परंतु कंपनी की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं दी गई। इतना ही नहीं उनसे अभद्र व्यवहार भी किया गया । कंपनी के द्वारा बाद में सभी नंबर बंद कर दिए गए । इस घटना के बाद उन्होंने कंपू थाना पुलिस से मामले की शिकायत की थी । पुलिस ने चंबल डीआईजी की पत्नी मेघा सिन्हा की शिकायत पर राधा प्लेसमेंट सर्विस से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी 420 का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी । पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे के भीतर ही इन शातिर ठाकुर को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है

झारखंड के रहने वाले हैं सभी ठग

पुलिस ने फरीदाबाद से DIG चंबल के घर से फरार हुई गुड़िया नमक मैड और उसके दो साथी वीरेंद्र और गणेश को गिरफ्तार कर लिया है । गणेश, वीरेंद्र बिहार और गुड़िया झारखंड की रहने वाली है । तीनों ठग ने राधा प्लेसमेंट कंपनी के नाम से मेड उपलब्ध कराने पर नाम ठगी की थी । पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है ।

पहले भी लाखों की ठगी कर चुके हैं आरोपी

इधर पुलिस का कहना है कि यह लोग इसी तरह ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से मैड प्रोवाइड करने के बहाने लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं । बड़ी मुश्किल से पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर पाई है । फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है । कि आखिर इन्होंने और कहां-कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है ।और किन-किन लोगों से ठगी की वारदात की है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!