मध्यप्रदेश

लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी: CM डॉ. मोहन ने खाते में भेजे 1500 रुपए, कहा- जल्द और बढ़ाई जाएगी राशि

नर्मदापुरम (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में लाडली बहनों के लिए कई योजनाओं की घोषणा करते हुए लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1836 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसी अवसर पर 29 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 90 करोड़ रुपए जारी किए गए।

सीएम ने 1.37 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए रेस्ट हाउस का लोकार्पण भी किया और मंच से कहा कि बहनों के हाथ में रुपए जाते हैं तो वे उनका सदुपयोग करती हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बनखेड़ी नर्मदापुरम स्टेट हाईवे को फोरलेन के लिए स्वीकृति दी गई है और सोहागपुर में एक सरकारी कॉलेज खोला जाएगा।

सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस बोलती है कि लाडली बहना के रुपए से शराब पी जाती हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि बहनें पहले अपने परिवार का ख्याल रखती हैं और अंतिम में खुद के लिए सोचती हैं। हम अब राशि और बढ़ाएंगे।”

इसके अलावा, सीएम ने दादा माखन लाला चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। मंच से उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें अपने पूर्वजों की गलतियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाशों पर राजनीति करने वाली यह पार्टी जनता को बहकाने में लगी रहती है।

सीएम ने इंदौर में दूषित जल पीने से हुई मौतों और भोपाल गैस त्रासदी कांड का भी जिक्र किया, कहा कि यूनियन कार्बाइड के मालिक वारेन एंडरसन को भगाने में कांग्रेस का हाथ था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!