‘सनी लियोनी’ का डांस देखना एसडीएम को पड़ा भारी, अश्लील डांस की अनुमति देना पड़ा महंगा, कमिश्नर कांवरे ने एसडीएम को किया निलंबित

गरियाबंद ( शिखर दर्शन ) // देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल में आयोजित 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम के दौरान अश्लील नृत्य का मामला सामने आने के बाद आखिरकार प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कमिश्नर महादेव कांवरे ने नियमों के विरुद्ध कार्यक्रम की अनुमति देने और स्वयं आयोजन में शामिल होने के दोषी मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित कर दिया है।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मनोरंजन के नाम पर आयोजित ओपेरा के तीसरे दिन, 7 जनवरी से मंच पर खुलेआम अश्लीलता परोसी गई। आयोजकों ने प्रचार के लिए ‘ओडिसा की सनी लियोनी’ बताकर डांसर को बुलाया और आपत्तिजनक वीडियो जारी किए, जिससे 8 जनवरी से भारी भीड़ जुटने लगी। 9 जनवरी को एसडीएम मरकाम स्वयं कार्यक्रम देखने पहुंचे, जहां उनके लिए आगे की सीट आरक्षित थी। रात 11 बजे से तड़के 3 बजे तक मंच पर अर्धनग्न डांस चलता रहा और पंडाल में मौजूद अफसरों, पुलिसकर्मियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम पैसे लुटाए गए।
10 जनवरी को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया। हालांकि, शुरुआत में आयोजन की अनुमति देने वाले और कार्यक्रम में शामिल रहे एसडीएम पर कार्रवाई नहीं होने से सवाल उठे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच दल गठित किया, जिसकी रिपोर्ट में नियमों के उल्लंघन और प्रशासनिक मर्यादा भंग होने की पुष्टि हुई।
जांच रिपोर्ट सामने आते ही कमिश्नर ने एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित करने का आदेश जारी किया। इस कार्रवाई को प्रशासनिक स्तर पर अनुशासन और जवाबदेही की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।




