विकसित भारत संकल्प यात्रा : उपमुख्यमंत्री बोले… पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं

भोपाल/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए व्यक्ति का अच्छा स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के कमजोर और गरीब तपके के नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आयुष्मान भारत योजना का देशव्यापी प्रयास वर्ष 2018 में प्रारंभ किया गया था । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( PM , JAY) का उद्देश्य चिकित्सा उपचार पर होने वाले खर्च को कम करने में मदद करना है । जो हर साल लगभग 6 करोड़ भारतीयों को विकास क्रम में पीछे कर देता है ।

उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने अपील की है कि सभी पात्र व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना से अवश्य जुड़े । उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी इस दिशा में प्रयास करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में अब तक 3 करोड़ 71 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं । प्रदेश में अब तक 16 लाख 88000 से अधिक हितग्राही योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर विभिन्न रोगों का उपचार कर चुके हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा में अब तक एक लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।



