अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान में हालात बिगड़े: भारतीय नागरिकों को जल्द देश छोड़ने की एडवाइजरी, दूतावास ने जारी किए इमरजेंसी नंबर

ईरान में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने विरोध प्रदर्शनों और अस्थिर हालात का हवाला देते हुए ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से उपलब्ध परिवहन साधनों, विशेषकर कमर्शियल फ्लाइट्स के जरिए, जल्द से जल्द देश छोड़ने का आग्रह किया है।

भारतीय दूतावास की ओर से बुधवार को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टूरिस्ट, छात्र, व्यवसायी और अन्य सभी भारतीय नागरिक अत्यधिक सतर्कता बरतें। दूतावास ने स्पष्ट किया है कि यह चेतावनी क्षेत्र में बढ़ते तनाव, ईरान के अंदर जारी विरोध प्रदर्शनों और संभावित सैन्य हालात की आशंकाओं के बीच जारी की गई है।

एडवाइजरी ऐसे समय आई है जब ईरान के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ये विरोध प्रदर्शन 31 प्रांतों के करीब 180 शहरों और कस्बों तक फैल चुके हैं। ईरानी मुद्रा के कमजोर होने, बढ़ती महंगाई और आर्थिक संकट को इन प्रदर्शनों की बड़ी वजह माना जा रहा है। हालात इतने गंभीर बताए जा रहे हैं कि अब तक हजारों लोगों की मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिससे देश में डर और अनिश्चितता का माहौल है।

इसी बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त रुख और मौत की सजा जैसे फैसलों ने हालात को और तनावपूर्ण बना दिया है। दूसरी ओर, अमेरिका की ओर से ईरान को लेकर तीखे बयान और संभावित सैन्य कार्रवाई की अटकलों ने मिडिल ईस्ट में तनाव को और बढ़ा दिया है।

भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन भी सक्रिय कर दी है। जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं—
मोबाइल: +989128109115, +989128109109, +989128109102, +989932179359
ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in

दूतावास ने यह भी अपील की है कि जो भारतीय नागरिक अभी तक दूतावास में रजिस्टर नहीं हैं, वे विदेश मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए तुरंत अपना पंजीकरण कराएं। साथ ही भारत में मौजूद परिजनों से कहा गया है कि यदि ईरान में इंटरनेट सेवाएं बाधित होती हैं, तो वे अपने परिजनों की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

भारतीय अधिकारियों ने दोहराया है कि सभी भारतीय नागरिक और PIO (पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन) पूरी सावधानी बरतें, किसी भी विरोध या प्रदर्शन स्थल से दूर रहें, दूतावास के संपर्क में बने रहें और स्थानीय मीडिया के माध्यम से हालात पर नजर रखें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!