फरार तांत्रिक गिरफ्तार, युवती से दुष्कर्म और धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला

दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // जिले में युवती से दुष्कर्म और धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे तांत्रिक हेमंत अग्रवाल (41) को पुलिस ने दो महीने की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताकर पीड़िता के परिवार का विश्वास जीतने के बाद युवती को अपने प्रभाव में लिया और शादी का झूठा भरोसा देकर लंबे समय तक शोषण करता रहा।
तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताकर पीड़िता के परिवार का विश्वास जीतने के बाद युवती को अपने प्रभाव में लिया और शादी का झूठा भरोसा देकर लंबे समय तक शोषण करता रहा।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मानसिक उत्पीड़न भी किया। इसके अलावा, आरोपी ने उसकी मर्जी के बिना आर्य समाज में जबरन शादी करवाई और युवती दो-तीन बार गर्भवती होने के बावजूद दबाव डालकर जबरन गर्भपात भी कराया।
19 नवंबर 2025 को आरोपी ने दिनदहाड़े युवती को घर से उठाकर कोंडागांव और दंतेवाड़ा होते हुए रायपुर ले गया था। 21 नवंबर को पुलिस ने दोनों को बरामद किया, लेकिन आरोपी मौके का फायदा उठाकर भिलाई-3 थाना क्षेत्र से फरार हो गया।
लगभग दो महीने की फरारी के बाद पुलिस ने बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी इलाके में आरोपी को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी तब संभव हुई जब आरोपी बारनवापारा के जंगलों में एक अन्य बैगा-तांत्रिक से मिलने गया था और पुलिस ने उस इनपुट पर जाल बिछाया।
जामुल थाना में अपराध क्रमांक 918/2025 के तहत दर्ज गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



