‘ईरानी देशभक्त संघर्ष जारी रखें, संस्थानों पर कब्जा करें, मदद रास्ते में है’ — खामनेई के खिलाफ ट्रंप का खुला आह्वान….

अमेरिका ने ईरान प्रदर्शनकारियों को दिया खुला समर्थन , ट्रंप ने सरकारी इमारतों पर कब्जा करने की दी सलाह
वॉशिंगटन/तेहरान ( एजेंसी ) // अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों को सरकारी संस्थाओं पर कब्जा करने की सलाह दी है और कहा कि उन्हें अमेरिका से मदद मिलने वाली है। ट्रंप ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि ईरान के देशभक्त प्रदर्शन जारी रखें और अपने संस्थानों को अपने कब्जे में लें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग प्रदर्शनकारियों की हत्या और उन पर अत्याचार कर रहे हैं, उनके नाम दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें इसका भारी मूल्य चुकाना पड़ेगा।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ईरान के अधिकारियों के साथ होने वाली सभी बैठकों को रद्द कर दिया है और जब तक प्रदर्शनकारियों की हत्याएं बंद नहीं होतीं, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी। उन्होंने यह ऐलान ‘ईरान को फिर से महान बनाओ’ (Make Iran Great Again, MIGA) नारे के साथ किया।
रिपोर्टों के अनुसार, ईरान में पिछले 17 दिनों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं, जिनमें हजारों लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। ब्रिटिश वेबसाइट ईरान इंटरनेशनल के अनुसार, अब तक 12 हजार प्रदर्शनकारियों की हत्या की गई है, जबकि रॉयटर्स ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से मृतकों की संख्या 2,000 बताई है। अधिकांश मृतक 30 साल से कम उम्र के थे और कई हत्याएं ईरान की ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड्स’ और ‘बसीज फोर्स’ द्वारा सुप्रीम लीडर अली खामेनेई के आदेश पर की गई थीं।
वहीं, ईरानी जनता महंगाई, आर्थिक संकट और शासन की विफलताओं के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है और कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने ‘खामनेई मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें अब ईरान पर टिक गई हैं। जर्मनी के चांसलर फेडरिक मर्त्ज ने भी मंगलवार को कहा कि ईरान में सरकार का खेल खत्म हो चुका है।
ट्रंप ने मंगलवार सुबह ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का प्लान फिलहाल होल्ड पर रख दिया, लेकिन अमेरिकी सेना को तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ईरान से आए प्राइवेट संदेशों को राष्ट्रपति समझना चाहते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे। राष्ट्रपति के विशेष प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ ईरान से संपर्क में अहम भूमिका निभाएंगे।
ईरान में विरोध प्रदर्शन लगातार तेज हो रहे हैं, और अमेरिका की ओर से खुले समर्थन के बाद यह स्थिति और संवेदनशील हो गई है।




