नगर निगम ने जब्त किए 8 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, दुकानों में खुला उल्लंघन जारी

रायपुर (शिखर दर्शन) // मकर संक्रांति से एक दिन पहले शहर में चाइनीज मांझा बिक्री की घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में चाइनीज मांझा से एक महिला के घायल होने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने इस पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।
नगर निगम की जोन-6 टीम ने मंगलवार को संतोषी नगर स्थित राज ट्रेडर्स और भाठागांव चौक के पास स्थित दो पतंग दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इन दुकानों से कुल 8 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किए गए।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि चाइनीज मांझा पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद दुकानों में खुलकर इसका बिक्री जारी है। इससे पहले भी नगर निगम की टीम ने कई दुकानों में औचक निरीक्षण कर चाइनीज मांझा जब्त किया है।
कलेक्टर ने पूरे जिले में चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन दुकानदार खुलेआम आदेश की अवहेलना कर इसे बेच रहे हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और प्रतिबंधित मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जनता से अपील है कि वह सुरक्षित पतंगबाजी के लिए केवल पारंपरिक और सुरक्षित मांझे का ही उपयोग करें।




