भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में भीषण आग, तीनों कन्वर्टर प्रभावित, उत्पादन पर पड़ा असर

दुर्ग ( शिखर दर्शन ) // भिलाई इस्पात संयंत्र में सोमवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के तीनों कन्वर्टर में अचानक आग लग गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन केबल में आग लगने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई, जिससे आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कन्वर्टर से हॉट मेटल गिरने के कारण यह हादसा हुआ। जमीन पर दूर-दूर तक बिखरे हॉट मेटल से केबल जल गए और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। इस दौरान लगातार ब्लास्ट जैसी आवाजें आती रहीं, जिससे संयंत्र परिसर में भय का माहौल बन गया।
आग की चपेट में कर्मचारियों के लिए बनाए गए लॉकर भी आ गए, जिसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग पूरी तरह बुझने के बाद ही वास्तविक नुकसान का आकलन किया जा सकेगा। फिलहाल, हॉट मेटल के उत्पादन को डाउन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रबंधन स्तर पर घटना की जांच और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।




