जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की जैश के आतंकियों के साथ मुठभेड़, गोलबारी जारी ; ड्रोन से आतंकियों पर रखी जा रही निगरानी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। बिलावार इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हुई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबसे पहले गोलीबारी बिलावार के नजोते वन क्षेत्र में हुई, जो काहोग वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। खुफिया इनपुट के आधार पर यहां कम से कम तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और ड्रोन की मदद से जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल भी मौके पर तैनात किए गए हैं।
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन तुती ने बताया कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं। इसी के तहत कठुआ सहित संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान तेज किए गए हैं। हाल के महीनों में कठुआ में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। जनवरी 2026 से पहले 7-8 जनवरी को भी इसी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जवान घायल हुआ था। वहीं, वर्ष 2025 में भी कठुआ में कई एनकाउंटर हुए थे, जिनमें मार्च 2025 में 2-3 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी।
फिलहाल सुरक्षा बल पूरे इलाके को खंगाल रहे हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।




