रायपुर में आईपीएल 2026 की तैयारियां तेज़, RCB रायपुर को बना सकती है होम ग्राउंड

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है। आईपीएल 2026 में रायपुर स्टेडियम में 2 से 5 मुकाबले आयोजित किए जाने की तैयारी है। वहीं, क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ी संभावना यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) रायपुर को अपना नया होम ग्राउंड बना सकती है।
देशभर में क्रिकेट फैन्स में आईपीएल शुरू होने से पहले उत्साह और एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। इस पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निदेशक विजय शाह ने बताया कि स्टेडियम में खेले गए पिछले मैचों के दौरान RCB टीम ने फैन्स के उत्साह और फुल स्टेडियम का अनुभव किया। इसके आधार पर टीम होम ग्राउंड बनाने के पक्ष में सकारात्मक है, लेकिन अभी तक यह कन्फर्म नहीं है। एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
विजय शाह ने रायपुर स्टेडियम में आईपीएल मैचों को लेकर कहा, “मैच तो मैच है, चाहे वह वनडे हो, टेस्ट मैच हो, टी20 हो या आईपीएल का। एसोसिएशन की अपनी तैयारी पूरी करनी होती है। फार्मेट बदलने से कुछ चीजें अलग हो सकती हैं, लेकिन हमारी तैयारी पूरी है। हमारे पास जितने भी मैच आएंगे, उन्हें अच्छे से अच्छा तरीके से संपन्न करेंगे।”
स्टेडियम को लीज पर लेने के सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारा सबसे पहला प्रयास स्टेडियम का अपग्रेडेशन करना है। इसके लिए हम दो-तीन अनुभवी आर्किटेक्ट से बात कर रहे हैं, जिन्होंने पहले पुराने स्टेडियम का अपग्रेड किया है। प्रपोजल आने के बाद मेरिट के आधार पर काम शुरू होगा।”
उन्होंने आगे बताया कि स्टेडियम अपग्रेडेशन का काम बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इसमें स्टेडियम का पूरा एक्सटीरियर अपग्रेड किया जाएगा, सिक्योरिटी सिस्टम को आधुनिक बनाया जाएगा और टिकटिंग सिस्टम में समयानुसार बदलाव किया जाएगा। इस तरह से पूरी तैयारी IPL 2026 के लिए अंतिम रूप ले रही है।




