‘राजू ईरानी’ से पूछताछ में खुलेंगे बड़े राज,छह राज्यों की पुलिस भोपाल में जुटी, संगठित अपराध नेटवर्क पर रखी गई नजर

ईरानी डेरे का मोस्ट वांटेड सरगना राजू ईरानी गिरफ्तार, छह राज्यों की पुलिस कर रही पूछताछ
भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईरानी डेरे का मोस्ट वांटेड सरगना राजू ईरानी अब पुलिस की हिरासत में है। सूरत क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए राजू को भोपाल लाया गया है, जहां उसकी पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान छह राज्यों की पुलिस भी भोपाल पहुंच चुकी है और सभी पुलिस बल संगठित अपराध नेटवर्क को तोड़ने पर फोकस कर रहे हैं।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी का सिलसिला
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने बताया कि बीते दिनों ईरानी डेरे पर हुई कार्रवाई में 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। कार्रवाई के दौरान महिला और बच्चों को अपराधियों द्वारा शील्ड की तरह इस्तेमाल किया गया। कई आरोपियों के चेहरे पर चोटों के निशान पाए गए। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस ने पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
गैंग का सक्रिय नेटवर्क
हरि नारायण चारी मिश्र ने बताया कि गैंग के सदस्य अक्सर व्यापारी, पुलिसकर्मी और साधु के भेष में वारदात करते थे। उनका मोडस ऑपरेंडी (टारगेटेड ठगी) का विशेष पैटर्न था। यह गैंग महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में सक्रिय रहा। कई सदस्य वारदातों के बाद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, नर्मदापुरम, देवास और छत्तीसगढ़ में फरारी काटते थे। भोपाल पुलिस ने पूरे गैंग पर विशेष निगरानी रखी है और आगामी दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
ईरानी डेरे पर इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि 27 दिसंबर, शनिवार की रात भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरे पर इतिहास की सबसे बड़ी छापेमार कार्रवाई की थी। लगभग 150 पुलिसकर्मियों ने एक साथ कार्रवाई की, जिसमें 10 महिलाओं समेत 32 वांटेड अपराधी गिरफ्तार किए गए। यह गैंग देश के विभिन्न राज्यों में लूटपाट और ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद यहां पनाह लेता था।
सूरत से हुई थी सरगना की गिरफ्तारी
ईरानी डेरे का सरगना राजू ईरानी सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। राजू अपने गुर्गों को पनाह देता था और उनसे चोरी, लूट, ठगी, नकली सोना खपाने और प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करने जैसे अपराध करवाता था।
पुलिस का कहना है कि राजू ईरानी और उसके गैंग से जुड़े अन्य सदस्य जल्द ही गिरफ्तार किए जा सकते हैं और उनके काले नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने की कोशिश जारी है।




