बिलासपुर संभाग

जनदर्शन में 98 आवेदनों पर सुनवाई, अपर कलेक्टर आर.के. तंबोली ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

जांजगीर-चांपा ( शिखर दर्शन ) // कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर आर.के. तंबोली ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की समस्याएं और मांगें गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनीं। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

आज के जनदर्शन में कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व, सामाजिक कल्याण, खाद्य विभाग, मुआवजा, भूमि विवाद तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े प्रकरण शामिल रहे। अपर कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदन को ध्यानपूर्वक सुनते हुए अधिकारियों से कहा कि आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।

जनदर्शन के दौरान तहसील चांपा अंतर्गत ग्राम सिवनी निवासी रामनारायण राठौर ने पटवारी अभिलेख दुरुस्त कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं तहसील शिवरीनारायण के ग्राम सिंघुल निवासी मुनेश दास मानिकपुरी ने शासकीय भूमि को बेजा कब्जे से मुक्त कराने की मांग रखी। ग्राम बेलटूकरी निवासी अजय कुमार ने राशन कार्ड से नाम कटवाने हेतु आवेदन दिया।

इसी प्रकार तहसील नवागढ़ के ग्राम सिऊड़ निवासी जामबाई महंत ने मुआवजा राशि दिलाने तथा विकासखंड नवागढ़ के ग्राम कनई निवासी बूंद कुंवर हंसराज ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर ने सभी प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अपर कलेक्टर आर.के. तंबोली ने कहा कि जनदर्शन शासन और आम नागरिकों के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है। इसके जरिए जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर समाधान किया जाता है, जिससे प्रशासनिक पारदर्शिता और जनता का विश्वास मजबूत होता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग कर प्रगति सुनिश्चित की जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!