बिलासपुर संभाग

धान खरीदी में कोई कोताही नहीं चलेगी, अनुपस्थित नोडल अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई – कलेक्टर

जांजगीर-चांपा ( शिखर दर्शन ) // कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में धान खरीदी व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि किसानों की सुविधा सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कई धान खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में निर्धारित समय पर अधिकारी केंद्रों में उपस्थित नहीं पाए गए तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के साथ-साथ कोचियों और बिचौलियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पीवी एप में नियमित ऑनलाइन एंट्री करने और धान खरीदी केंद्रों में स्टैकिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया।

अटल मॉनिटरिंग पोर्टल की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभागों को अपने-अपने कार्यों की प्रगति समय पर ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए। किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में राज्य नोडल अधिकारी से तत्काल संपर्क कर एंट्री सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने इसे शासन की महत्वपूर्ण निगरानी प्रणाली बताते हुए अद्यतन जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने ई-ऑफिस प्रणाली को पूर्ण रूप से लागू करने के निर्देश दिए और सभी शासकीय फाइलों का संचालन केवल ई-फाइल के माध्यम से करने को कहा।

बैठक में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में देरी और संबंधित अधिकारी की अनुपस्थिति पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक गांव का चिन्हांकन कर शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा पैनल स्थापना की दिशा में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ अधिक से अधिक हितग्राहियों को इससे जोड़ने पर जोर दिया।

कलेक्टर ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा। सभी विभागों को आपसी समन्वय से समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समारोह में विभागों की जनकल्याणकारी झांकियां प्रदर्शित होंगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

शिवरीनारायण मेला को देखते हुए कलेक्टर ने महानदी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। जिला सेनानी अग्निशमन को नगर पंचायत के साथ समन्वय कर किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखने को कहा गया। बैठक में सियान सदन निर्माण, जेम पोर्टल से खरीदी और वृद्धाश्रमों की स्थिति में सुधार जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई और संबंधित विभागों को कार्यों में तेजी व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर आर. के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर स्निग्धा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!