रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ आईएएस प्रमोशन अपडेट: 2010 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति, रानू और जेपी मौर्या की पदोन्नति पर लगी रोक, देखें पूरी लिस्ट…

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ सरकार ने 2010 बैच के चार आईएएस अफसरों की पदोन्नति की सूची जारी की है। सारांश मित्तर, पदुम सिंह एल्मा, रमेश कुमार शर्मा और धर्मेश कुमार साहू को 16 साल की सेवा पूरी करने के बाद उच्च पद पर पदोन्नत किया गया है।

हालांकि, निलंबन की स्थिति को देखते हुए रानू साहू का प्रमोशन रोक दिया गया है। उनके पति जेपी मौर्या का प्रमोशन भी सरकार ने फिलहाल रोक रखा है। सरकार का यह कदम उन अफसरों के कार्य निष्पादन और प्रशासनिक अनुशासन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
सालों की सेवा और प्रशासनिक अनुभव को मान्यता देते हुए यह पदोन्नति सूची तैयार की गई है, जिससे अफसरों के करियर में नई जिम्मेदारियों और अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा।
देखें सूची…




