पुलिस ने अश्लील कार्यक्रम के आयोजकों पर कसा शिकंजा, 14 गिरफ्तार

गरियाबंद (शिखर दर्शन) // जिले में हाल ही में आयोजित अश्लील कार्यक्रम के विरोध में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ शांति भंग करने और सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में देवेंद्र राजपूत (31), गोविंद देवांगन (21), नरेंद्र साहू (38), हसन खान (53), हरदयाल नागेश (50), मुकेश अग्रवाल (40), लाल कृष्ण कश्यप (27), राजेश कश्यप (36), सचिन कश्यप (24), लीलाधर साहू (50), ललित कौशिक (38), विकास यादव (32), जम्बूधर (40) और उमेश यादव (25) को शामिल बताया। सभी आरोपियों को देवभोग एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मर्यादाओं का उल्लंघन हुआ, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की है। अब तक लापरवाही के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। साथ ही मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम के खिलाफ जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील गतिविधियों और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




