युवा दिवस पर प्रदेश को बड़ी सौगात: आज से शुरू हुआ ‘संकल्प से समाधान’ महा-अभियान, स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार, सीएम डॉ. मोहन यादव का व्यस्त कार्यक्रम

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज 12 जनवरी से प्रदेश में ‘संकल्प से समाधान’ महा-अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में लिए गए अहम निर्णय के तहत यह अभियान 31 मार्च 2026 तक चार चरणों में संचालित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं, शिकायतों और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े लंबित आवेदनों का समयबद्ध और अंतिम समाधान सुनिश्चित करना है।
106 योजनाओं पर रहेगा फोकस, सीएम हेल्पलाइन से होगी निगरानी
यह महा-अभियान प्रदेश की 106 प्रमुख हितग्राहीमूलक योजनाओं पर केंद्रित रहेगा। पूरी प्रक्रिया की निगरानी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
चार चरणों में चलेगा अभियान
- पहला चरण (12 जनवरी से 15 फरवरी 2026): घर-घर जाकर आवेदन संग्रहण
- दूसरा चरण (16 फरवरी से 16 मार्च 2026): क्लस्टर स्तर पर शिविरों का आयोजन
- तीसरा चरण (16 से 26 मार्च 2026): ब्लॉक स्तर पर लंबित और नए आवेदनों का निराकरण
- चौथा चरण (26 से 31 मार्च 2026): जिला स्तर पर अंतिम समाधान शिविर, 31 मार्च तक सभी आवेदनों का निराकरण अनिवार्य
स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार
स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार और योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार किया, जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार नरसिंहपुर जिले के रुकमणि देवी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम में शामिल हुए।
विशेष व्यवस्थाएं
- आकाशवाणी के माध्यम से राज्यव्यापी प्रसारण
- राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन
- स्वामी विवेकानंद का रिकॉर्डेड संदेश
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रेरणादायक संबोधन
- एक संकेत पर सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम
सीएम डॉ. मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
- सुबह 9:15 बजे: शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (उत्कृष्ट), शिवाजी नगर, भोपाल – राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सहभागिता
- 10:25 बजे: पॉलिटेक्निक चौराहा – स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण
- 10:40 बजे: निवास आगमन
- 11:25 बजे: बीजेपी प्रदेश कार्यालय आगमन
- 11:50 बजे: स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता
- 12:00 बजे: रवींद्र भवन, भोपाल – मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 में शामिल
- दोपहर 1:15 बजे: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा संगम रोजगार मेला 2026 (सारंगपुर) में सहभागिता
- 1:40 बजे: नागपुर के लिए प्रस्थान, शाम 8:35 बजे भोपाल वापसी
युवा दिवस पर शुरू हुआ यह महा-अभियान और सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, प्रदेश में समाधान, अनुशासन, स्वास्थ्य और युवाशक्ति को नई दिशा देने की मजबूत पहल के रूप में देखा जा रहा है।



