हाई कोर्ट के निर्देश के बाद एक्शन में आई पुलिस , आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाकर 234 वाहनों पर की गई कार्रवाई , वसूला गया जुर्माना !
बिलासपुर/( शिखर दर्शन)// ट्रैफिक को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बिलासपुर पुलिस के द्वारा सभी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू की गई । बिलासपुर शहर के मुख्य चौक चौराहों पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने 234 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।

चेकिंग के दौरान “ड्रिंक एंड ड्राइव”, तीन सवारी , बिना नंबर , गलत तरीके से लिखे नंबर प्लेट , प्रेशर हॉर्न, संदेहास्पद वाहन , बिना सीट बेल्ट , काली फिल्म लगी कर , और अन्य संदिग्धों की जांच की गई वहीं पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से 77 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।

पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर इस मिशन को अंजाम दिया । पुलिस के द्वारा एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक तो दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र में रात 8:30 बजे से करीब 10:30 बजे तक यह आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । उम्मीद है पुलिस द्वारा की गई इस आकस्मिक व ताबड़तोड़ कार्रवाई से वाहन चालक ” रूल ऑफ द रोड ” का सही-सही पालन करेंगे ।



